About Us

भारतीय प्राचीन जड़ी-बूटी एवं प्राचीन आर्यर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को जनसाधारण तक पहुंचा सकूँ, इसी उद्देश्य से मेने स्वास्थ हिंदी टिप्स ब्लॉग बनाया है इसका उद्देश्य हे कि
इस ब्लॉग की यह विशेषता है कि इसमें एक रोग के लिए ढेर सारे जड़ी बूटी एवं नुस्खों के स्थान पर प्रायः एक या दो विकल्प विशेष निर्देशों के साथ दिए गए हैं जिससे कि सामान्य व्यक्ति को उपयुक्त औषधि के चयन में कोई कठिनाई ना हो । वस्तुतः यह ब्लॉग शताब्दियों से प्रचलित हानि रहित घरेलू प्रयोग- पुष्पों का एक सुंदर गुलदस्ता है, जो कि प्रत्येक व्यक्ति को पढ़ना चाहिये एवम् जड़ी-बूटी को अपनाना चाहिए

स्वदेशी जड़ी-बूटी चिकित्सा हमारे त्रिकालदर्शी ऋषि महर्षियों, आयुर्वेदाचार्यों और सेवाभावी महात्माओं द्वारा जनसाधारण के आरोग्य के लिए अविष्कृत, विकसित और शताब्दियों से निरंतर प्रयुक्त की जा रही , भली-भांति जानी एवं परखी , एक विश्वसनीय और हानि रहित चिकित्सा पद्धति  है । आज जबकि निर्धन रोगी घोर महंगाई के कारण डॉक्टर की कीमती दवाएं और ऊंची फीस देने में असमर्थ हैं अस्पतालों में भीड़ और लाइनों में लग-लगकर, चक्कर काट काट कर परेशान है तथा दवा निर्माताओं की व्यवसायिक प्रवृत्ति और नकली एवं सब्सटेंडर्ड दवाओं की भरमार के कारण संकालु है , तब अपने ही देश में विकसित फली फूली सुगम सस्ती दुष्प्रभाव रहित आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी चिकित्सा पद्धति की उपयोगिता और भी बढ़ गई है

जड़ी बूटी चिकित्सा का साधारण ज्ञान रखने वाले अपना इलाज स्वयं घर बैठे साधारण खाने पीने और रोजमर्रा काम में आने वाली वस्तुओं से कर सकते हैं |

Post a Comment